सुशांत केस: करण जौहर समेत 7 बॉलिवुड सिलेब्स को बिहार कोर्ट में पेश होने का आदेश

0
888

पटना। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की चल रही सीबीआई जांच के बीच बिहार के मुजफ्फरपुर की कोर्ट ने बॉलिवुड की 7 सिलेब्रिटीज को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। इस सिलेब्रिटीज में करण जौहर और एकता कपूर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एडवोकेट सुधीर ओझा ने कोर्ट में 17 जून को परिवाद दर्ज कराया था जिसमें इन सिलेब्स को सुशांत की मौत का जिम्मेदार बताया गया था।

बताया जा रहा है कि जिन सिलेब्रिटीज को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है उनमें करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियाडवाला, एकता कपूर, भूषण कुमार और दिनेश विजान शामिल हैं। जज राकेश मालवीय ने अपने आदेश में कहा है कि इन सभी को 21 अक्टूबर को खुद या अपने वकील के जरिए हाजिरी देनी होगी।

बता दें कि इससे पहले सलमान खान समेत इन सभी सिलेब्स को 7 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया था। तब सलमान के वकील ने कोर्ट में हाजिरी लगाई थी लेकिन ये अन्य 7 सिलेब्स की तरफ से कोई हाजिरी नहीं लगाई गई थी। सुधीर ओझा ने आरोप लगाया है कि इन सभी सिलेब्रिटीज ने सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ साजिश करते हुए उनसे फिल्में छीन ली थीं जिसके कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गए और उन्होंने आत्महत्या कर ली।