सेंसेक्स 84 अंक सुधर कर 40,593 के ऊपर बंद

0
523

मुंबई। कमजोर घरेलू संकेतों के कारण बाजार दूसरे हाफ के बाद फ्लैट ही रहा। सोमवार को बाजार में मेटल, ऑटो और बैंकिंग शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स 364 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है। अंत में बीएसई सेंसेक्स 84.31 अंक ऊपर 40,593.80 पर और निफ्टी 16.75 अंक ऊपर 11,930.95 पर बंद हुआ।

निफ्टी-50 इंडेक्स में शामिल 26 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 24 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी में इंफोसिस का शेयर 3% ऊपर बंद हुआ है। इसके अलावा आईटीसी और यूपीएल के शेयरों में भी 2-2 फीसदी की तेजी रही। जबकि भारती एयरटेल और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 2-2 फीसदी की गिरावट रही। सरकारी कंपनी गेल का शेयर भी 2% नीचे बंद हुआ। वहीं, डिलिस्टिंग फेल होने के बाद वेदांता का शेयर भी 20% नीचे फिसलकर बंद हुआ है। इससे पहले सुबह बीएसई 207.46 अंक ऊपर 40,716.95 पर और निफ्टी 59.35 अंक ऊपर 11,973.55 के स्तर पर खुला था।

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
इंफोसिस1,139.202.93
आईटीसी172.452.74
यूपीएल507.001.95
सिप्ला817.651.81
एशियन पेंट्स2,086.001.73

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट(%)
भारती एयरटेल413.252.81
जेएसडब्ल्यू284.002.74
गेल83.452.63
एचडीएफसी लाइफ562.801.92
टाटा मोटर्स135.901.84

बीएसई पर करीब 60% कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 160 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,876 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 943 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,746 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 117 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 59 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 233 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 268 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा