ग्लोबल मार्केट में तेजी से सोना-चांदी में उछाल, जानिए आज के भाव

0
514

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सकारात्मक रुख के बाद शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 236 रुपये बढ़कर 51,558 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में सोना 51,322 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। पिछले कारोबार से चांदी की कीमत भी 376 रुपये से बढ़कर 62,775 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबार में चांदी 62,399 रुपया प्रति किलोग्राम थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘मजबूत अंतरराष्ट्रीय मांग के चलते दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 236 रुपये का इजाफा हुआ।’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों क्रमशः 1,910 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 24.27 अमेरिकी डालर प्रति औंस के लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुक्रवार को सोना और चांदी की वायदा कीमतों में बढोत्तरी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने का रेट सुबह 11:46 बजे 290 रुपये यानी 0.58 फीसद की बढ़त के साथ 50,465 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

गुरुवार को दिसंबर में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने की कीमत 50,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी। वहीं, फरवरी 2021 के अनुबंध वाले सोने की कीमत 466 रुपये यानी 0.93 फीसद की तेजी के साथ 50,632 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने की कीमत 50,166 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी।