कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया-कोटा चैप्टर एवं इंडियन एकाउंटिंग एसोसिएशन, कोटा ब्रान्च के संयुक्त तत्वावधान में हायर एजुकेशन इन नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 एवं स्टैण्डर्ड आसन ऑफ कॉस्टिंग कॉन्सेप्ट पर ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार रविवार को आयोजित की गई।
मुख्य वक्ता डॉ. नारायण लाल गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विचारधारा में शिक्षानीति में खण्ड-खण्ड पर विचार हो रहा है। जबकि भारतीय शिक्षानीति मनीषा समग्र चिंतन पर आधारित रही है। मनुष्य केवल शरीर तथा बुध्दि ही नहीं है। अतः उसका भावनात्मक विकास होना चाहिये।शिक्षा केवल जीविका पर आधारित नही होकर जीवन पर आधारित होनी चाहिए। नयी शिक्षा नीति का विस्तार से उल्लेख करते हुए सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ-साथ उद्योग एवं स्वभाव की आवश्यकता अनुसार शिक्षा पर जोर दिया।
शिक्षक के लगातार प्रशिक्षण पर जोर देते हुवे कहा कि ऑक्सवर्ड से लेकर कोटा तक शिक्षण उपलब्ध है। विश्वविद्यालयो एवं कॉलेजो की पुनः संरचना करनी होगी। संस्क्रति समझने के लिए विभिन्न भाषाओ को जानना होगा। दूसरे मुख्य वक्ता-प्रो. रंजन के बाल ने नई शिक्षा नीति में कॉस्टिंग कॉन्सेप्ट को विस्तार से बताया। सीएमए इंस्टिट्यूट के पूर्व प्रेसिडेंट सीएमए बलविंदर सिंह ने कॉस्ट एकाउंटिंग स्टैण्डर्ड की उच्च शिक्षा नीति में उपयोगिता को बताया। आईएए प्रेसिडेंट प्रो. जी सोरल ने बताया कि सीएमए एवं आईएए साथ मिलकर कॉस्टिंग एवं एकाउंटिंग पर कार्य करे।
संयोजक सीएमए एस.एन.मित्तल ने बताया कि प्रोग्राम में गेस्ट ऑफ ऑनर लागत लेखाकार संस्थान प्रेसीडेंट सीएमए बिस्वरूप बसु, वाईस प्रेसिडेंट सीएमए पी राजू ईयर, पूर्व प्रेसिडेंट एवं कॉउन्सिल मेम्बर सीएमए बलविंदर सिंह, कोटा यूनिवर्सिटी की वाईस चांसलर प्रो. नीलिमा सिंह, बांसवाड़ा यूनिवर्सिटी के पूर्व वाईस चांसलर प्रो.कैलाश सोडानी, इंडियन एकाउंटिंग एसोसिएशन के प्रेजिडेंट प्रो. जी. सोरल, पूर्व प्रेसीडेंट प्रो. के.ईरेसी,जनरल सेक्रेटरी प्रो. संजय भयानी, कॉस्ट अककॉउंटेन्ट ऑफ इंडिया के कॉउन्सिल मेंबर सीएमए विजेंद्र शर्मा, सीएमए राकेश बल्ला, सीएमए (डॉ.) केचवीएस एन मूर्ति, सीएमए पी पद्मनाभन एवं नॉर्थन रीजन के चेयरमैन हरकेश तारा थे।
कार्येक्रम की वेलकम स्पीच सीएमए कोटा चैप्टर के चेयरमैन आकाश अग्रवाल एवं आईएए कोटा ब्रांच के प्रेसिडेंट डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने दी तथा सभी प्रतिभागियों का सम्मान किया। कार्य्रकम के अंत मे सीएमए कोटा चैप्टर सेक्रेटरी अशोक जैथलिया एवं आईएए कोटा ब्रांच जनरल सेक्रेटरी सीएमए डॉ. मीनु माहेश्वरी ने धन्यवाद पारित किया तथा राष्ट्रीय गान के साथ कार्येक्रम समाप्त किया।