नई दिल्ली। मल्टी पर्पस वीइकल यानी एमपीवी सेगमेंट की कार टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द लॉन्च होने वाला है। इससे पहले इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट की तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनमें इस कार के एक्सटीरियर की झलक दिखती है। लीक तस्वीरों में इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट के फ्रंट लुक में बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, ओवरऑल एक्सटीरियर में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। दरअसल, इनोवा क्रिस्टा को साल 2016 के बाद से अपडेट नहीं किया गया है, ऐसे में लग रहा है कि इसके फेसलिफ्ट वर्जन में एक्सटीरियर नहीं तो इंटीरियर में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इंजन में भी कुछ चेंजेज देखने को मिल सकते हैं। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट अगले साल यानी 2021 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट वर्जन की लीक तस्वीरों के मुताबिक, इस कार के फ्रंट डिजाइन को अपडेट किया गया है और इसमें नया बंपर लगाया गया है। साथ ही रनिंग लाइट और फॉग लैंप पोजिशन में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट वर्जन में फ्रंट ग्रिल के आकार में बदलाव की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन लीक तस्वीरों के मुताबिक, इसके ग्रिल में ज्यादा चेंजेज नहीं हुए हैं। हालांकि, तस्वीरें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट वर्जन के बेस मॉडल की हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस एमपीवी के बाकी मॉडल्स में किस तरह के बदलाव किए गए हैं।
क्या कुछ नया हो सकता है Innova Crysta facelift में?
बाकी फीचर्स की बात करें तो इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ ही नए तरह का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, ज्यादा एयरबैग और एडजस्टेबल सीट्स मिल सकती है। साथ ही इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट में ज्यादा गियरबॉक्स दिया जा सकता है। भारत में इस साल किआ ने कार्निवल उतारकर इनोवा क्रिस्टा और बाकी हाई रेंज एसयूवी-एमपीवी को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की है। अब देखना होगा कि इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट में क्या कुछ नया होगा, जो लोग इसकी किआ कार्निवल से तुलना करेंगे। टाटा भी आने वाले समय में ग्रैविटास लॉन्च करने वाली है, जिसकी टक्कर इनोवा क्रिस्टा से होगी। वहीं एमजी ने भी भारतीय बाजार में एमजी हेक्टर प्लस उतार दी है, जो कि फीचर्स के मामले में इनोवा क्रिस्टा को कड़ी टक्कर दे रही है।