भारत में 17 अक्तूबर को लॉन्च होगा Google Pixel 4a, जानें कीमत और फीचर्स

0
562

नई दिल्ली। Pixel 4a के भारत आने की पुष्टि हो गई है। Pixel 4a की भारत में लॉन्चिंग 17 अक्तूबर को होने वाली है। बता दें कि इस फोन को इसी साल अगस्त में लॉन्च किया गया था लेकिन भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी। Pixel 4a पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 3a का अपग्रेडेड वर्जन है, हालांकि फोन की कीमत को लेकर अभी भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पिक्सल 4 की बिक्री भारत में फ्लिपकार्ट से होगी। गूगल पिक्सल 4ए की ग्लोबल लॉन्चिंग हो चुकी है। ग्लोबल कीमत की बात करें तो गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 349 डॉलर (करीब 26,300 रुपये) है।

Google Pixel 4a की स्पेसिफिकेशन- गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन में 5.81 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और 6 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Google Pixel 4a का कैमरा- कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन के रियर में 12 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिला है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ एचडीआर प्लस, पोर्ट्रेट, टॉप-शॉट और नाइट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Google Pixel 4a की कनेक्टिविटी और बैटरी- कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, 4G VoLTE, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, एनएफसी, 3.5 हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 3,140 एमएएच की बैटरी मिली है।