कोरोना काल में मनेगी अग्रसेन जयंती, घरों में सजेंगे दीप, चढ़ेगी ध्वजा

0
1111

कोटा। अग्रवाल मोमीयां पंचायत महिला मंडल की ओर से महाराजा श्री अग्रसेन जयन्ती के अवसर पर 5 अक्टूबर से अग्र महोत्सव सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय बृज गोपाल जी के मंदिर रामपुरा में आयोजित महिला मंडल की बैठक में लिया गया।

संस्था की संरक्षिका सावित्री गुप्ता, अध्यक्ष शिखा मित्तल व सचिव सुनीता गोयल ने बताया कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत प्रथम दिन कायन हाउस गोशाला में गायों को चारा व गुड़ खीलाएंगे ,अपना घर मे खाद्य सामग्री वितरण,ऑनलाइन बच्चो की विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता एवं 17 को अग्रसेन जयन्ती के अवसर पर सुबह 10 बजे महाराजा श्री अग्रसेन जी का पूजन व आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। सचिव सुनीता गोयल ने बताया कि अग्रसेन जयन्ती पर अपने घरों पर ध्वजा फहराई जाएगी तथा घरों के बाहर दीपक सजाए जाएंगे।

अग्रसेन चौराहा सजेगा
अग्रसेन युवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र व सचिव परेश गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रसेन चौराहे पर आकर्षक सज्जा कराई जा रही है।

सेवा माह के रूप में मनायी जाएगी अग्रसेन जयंती
अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष संजय मित्तल सचिव शैलेश गुप्ता ने बताया की इस वर्ष कोरोना काल मे सेवा माह के रूप में मनायी जावेगी सेवा माह के तहत 5 अक्टूबर को गोशाला में गायों को चारा वितरण, 6 को वृक्षारोपण ऑनलाइन लूडो प्रतियोगिता और 16 को अग्रसेन जयन्ती की पूर्व संध्या पर अग्रसेन चौराहे पर 101 दीपक से संगीतमय महा आरती व किशोर सागर तालाब में दीप दान ओर 17 अक्टूबर को अग्रसेन चौराहे पर सुबह पूजन व प्रशाद वितरण 18 को ऑनलाइन गरबा महोत्सव का आयोजन होगा

कई प्रतियोगिताओ का ऑनलाइन आयोजन होगा
महाराजा श्री अग्रसेन सोश्यल ग्रुप के सम्भागीय अध्यक्ष संजय गोयल व महामंत्री परमानन्द गर्ग के अनुसार सभी कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित होंगे,4 अक्टूबर को फेन्सी ड्रेस ,5 को रंगोली सजाओ,6 चित्रकला प्रतियोगिता,,8 को एकल नृत्य प्रस्तुति,9 को स्टेण्डप कॉमेडी,12 को भाषण प्रतियोगिता आयोजित के जावेगी।

घर घर अग्रसेन, हर घर अग्रसेन
अखिल भारतीय अग्रवाल संग़ठन कोटा के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल चुना वाले व सचिव राजेश मित्तल ने बताया कि अग्रसेन जयंती पर इस वर्ष संस्था की ओर घर घर अग्रसेन, हर घर अग्रसेन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे जिसके अंतर्गत संस्था की ओर से प्रत्येक अग्रवाल को अग्रसेनजी की एक तसवीर दी जावेगी जिससे वह अपने घर पर ही जयन्ती वाले दिन अग्रसेन जी का पूजन कर सके साथ ही तलवार भी सशुल्क देंगे। महिला अध्यक्ष गायत्री मित्तल ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत गरीबों को भोजन वितरण करके करेंगे।