नई दिल्ली। कम कीमत में दमदार फीचर्स ऑफर करने वाली कंपनी टेक्नो की ओर से Tecno Spark 6 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। कंपनी अपना नया बजट फोन MediaTek Helio G70 प्रोसेसर के साथ लेकर आई है और इसका केवल एक वेरियंट 4 जीबी रैम के साथ आता है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी रैम के साथ आने वाले वेरियंट की कीमत 20,599 पाकिस्तानी रुपये रखी गई है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 9,200 रुपये है। इस बजट फोन को टेक्नो के ऑफिशल ऑनलाइन स्टोर और बारी रिटेलर्स की साइट से खरीदा जा सकता है।
कंपनी Tecno Spark 6 को हाल ही में लॉन्च किए गए Tecno Spark 6 Air के सक्सेसर के तौर पर लेकर आई है। इस डिवाइस को चार कलर ऑप्शंस- कॉमेट ब्लैक, डायनमिक ऑरेंज, मिस्टी वॉयलेट और ओसन ब्लू में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल पाकिस्तान में लॉन्च किए गए इस फोन के इंडियन मार्केट में लॉन्च पर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। Tecno Spark 6 Air जरूर भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है और बजट प्राइस में खरीदा जा सकता है।
Tecno Spark 6 के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.8 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है और HD+ रेजॉलूशन (720×1640) के साथ 20.5:9 का आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ 480nits का पीक-ब्राइटनेस ऑफर करता है। अच्छा परफॉर्म करने के लिए फोन में MediaTek Helio G70 प्रोसेसर दिया गया है, जो Arm Cortex-A75 CPUs और Mali-G52 GPU के साथ आता है। फोन का स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर बढ़ाया भी जा सकता है।
बात कैमरा की करें तो फोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। साथ ही तीन 2 मेगापिक्सल के मैक्रो, डेप्थ और AI सीन रिजल्ट्स सेंसर दिए गए हैं। इसमें डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें Android 10 बेस्ड HiOS 7.0 कस्टम स्किन दिया गया है। फोन की 5000mAh बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।