ड्रग चैट वाले वॉट्सऐप ग्रुप की एडमिन थीं दीपिका, ग्रुप में जया साहा और करिश्‍मा भी

0
548

मुंबई। नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो जहां एक ओर शुक्रवार को रकुलप्रीत सिंह और करिश्‍मा प्रकाश से पूछताछ कर रही हैं, वहीं एनसीबी की तैयारी शनिवार को लेकर ज्‍यादा है। शनिवार को मामले दीपिका पादुकोण से पूछताछ होनी है। बॉलिवुड ड्रग रैकेट ममाले में दीपिका अब तक का सबसे बड़ा नाम है। जबकि एनसीबी की रडार पर 50 से अध‍िक सिलेब्रिटीज हैं। बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि जिस वॉट्सऐप ग्रुप में दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्‍मा के बीच ड्रग्‍स को लेकर चैट हुई थी, दीपिका उसकी ए‍डमिन हैं।

2017 में पूछा था- माल है क्‍या?
रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रग चैट मामले में फंसी दीपिका पादुकोण के लिए मुश्‍क‍िलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। जिस वॉट्सऐप ग्रुप में 2017 के ड्रग चैट सामने आए हैं, दीपिका पादुकोण उस ग्रुप की एडमिन थीं। खुद दीपिका ने साल 2017 में उस ग्रुप पर करिश्‍मा प्रकाश से यह लिखगर ड्रग्स की मांग की थी कि ‘माल है क्‍या?’ दिलचस्‍प बात यह है कि उस ग्रुप में जया साहा और करिश्मा भी थीं। जया साहा भी ग्रुप की एडमिन हैं।

क्‍वान और दीपिका के बीच बना था ग्रुप
यह ग्रुप शुरू तो हुआ था क्‍वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी और दीपिका के बीच बिजनेस को लेकर, लेकिन लगता है कि देखते ही देखते यह ग्रुप ड्रग की लेन देन का जरिया बन गया। शनिवार को अब एनसीबी दीपिका पादुकोण से पूछताछ करेगी। जबकि उनकी मैनेजर करिश्मा से शुक्रवार को ही सवाल-जवाब हो रहे हैं। जाहिर तौर पर एनसीबी करिश्‍मा के जवाबों के आधार पर ही दीपिका से पूछताछ का ग्राउंड तैयार करेगी।

क्‍या करिश्‍मा-दीपिका से जुड़े हैं कई और सिलेब्रिटीज?
रिपोर्ट में यह कहा गया है इस वॉट्सऐप ग्रुप में ड्रग्‍स को लेकर ऐसे और भी कई चैट्स हुए हैं। दीपिका का इसमें एक्टिव रोल था। एनसीबी पहले से ही जया साहा से पूछताछ कर रही है। जया से पूछताछ में ही दीपिका का ड्रग चैट सामने आया है। जया साहा ने ही करिश्‍मा का भी नाम बताया। लेकिन अब सवाल यही है कि क्‍या इस टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी या करिश्‍मा-दीपिका और जया से दूसरे सिलेब्रिटीज भी जुड़े हैं, जो ड्रग्‍स लेते हैं या इसी खरीदारी करते हैं।

रकुलप्रीत ने रिया के सिर मढ़ा सारा दोष
एनसीबी ने शुक्रवार को रकुलप्रीत सिंह से भी पूछताछ की। करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद रकुलप्रीत सिंह अपने घर पहुंच गई हैं। पूछताछ में उन्‍होंने रिया चक्रवर्ती संग ड्रग चैट की बात कुबूल की है। लेकिन साथ ही यह भी कहा कि उनका ड्रग्‍स से कोई लेना देना नहीं है। रकुल ने सारा ठीकरा रिया के सिर फोड़ा है और कहा क‍ि रिया के ड्रग्‍स उनके घर पर थे और इसी को लेकर उनके और रिया के बीच चैट पर बात हुई थी। संभव है कि एनसीबी आगे भी रकुलप्रीत को पूछताछ के लिए बुलाएगी।