सरसों में दूसरे तेलों की मिलावट रोकने की दिशा में सरकार की पहल

0
614

नयी दिल्ली। सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुये सरसों तेल में दूसरे तेलों की मिलावट को रोकने के लिये भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) को निर्देश दिया है। स्थानीय तेल तिलहन बाजार पर इसका असर देखा गया। वहीं, विदेशी तेलों में लगातार चौथे दिन गिरावट रही, जिससे मूंगफली, सोयाबीन, कच्चे पाम तेल और पामोलीन तेल में गिरावट रही।

सरकार ने एफएसएसएआई को सरसों तेल में किसी भी प्रकार की मिलावट को रोकने के लिये निर्देश दिया है। एफएसएसएआई ने कहा है कि दिशानिर्देशों का मसौदा तैयार किया जा रहा है। इन दिशानिर्देशों को अंतिम रूप देने में समय लगेगा लेकिन फिलहाल सरकार के निर्देश का पालन करते हुये एक अक्ट्रबर 2020 से सरसों तेल में किसी भी दूसरे तेल की मिलावट की अनुमति नहीं होगी। सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुये यह निर्देश दिया है।

तेल उद्योग ने सरकार की इस पहल को सही दिशा में उठाया गया कदम बताया है। मलेशिया, शिकागो में कच्चा पॉम तेल और सोयाबीन डीगम के दाम में लगातार जारी गिरावट के बीच सस्ते आयातित तेलों की आवक जारी रहने से सोयाबीन, मूंगफली और सूरजमुखी तेलों के भाव दबाव में रहे। पिछले पांच दिनों में सोयायबीन डीगम और पाम तेल की कीमत में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है और आगे भी इस कीमत के अधिक टूटने की संभावना दिख रही है। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 5,460 – 5,510 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,880- 4,930 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,580 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,865 – 1,925 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,800 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,685 – 1,835 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,805 – 1,925 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,700 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,500 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,600 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 7,500 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,200 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,000 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,250 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 3,770- 3,795 लूज में 3,620 — 3,670 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।