नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग की ओर से Samsung Galaxy S20 Fan Edition लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी अफॉर्डेबल प्रीमियम फोन के तौर पर लेकर आई है और इसे ऑनलाइन-ओनली इवेंट में लॉन्च किया गया। सैमसंग के नए फैन एडिशन फोन की कीमत 51,100 रुपये रखी गई है। यह शुरुआती कीमत डिवाइस के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की है। इस फोन की सेल 2 अक्टूबर से शुरू होगी और प्री-ऑर्डर अभी से लिए जा रहे हैं।
Samsung Galaxy S20 FE की कीमत यूएस में 700 डॉलर रखी गई, जो भारतीय मुद्रा में करीब 51,500 रुपये है। Samsung Galaxy S20 सीरीज के नए डिवाइस को Samsung.com, ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म्स और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। Galaxy S20 FE को सैमसंग छह कलर ऑप्शंस- क्लाउड नेवी ब्लू, लेवेंडर, रेड, ऑरेंज, वाइट और मिंट में लेकर आया है।
Galaxy S20 FE के स्पेसिफिकेशंस
नए सैमसंग डिवाइस में 6.5 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और Quad HD+ रेजॉलूशन मिलता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है और पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन मिलता है। सेल्फी कैमरा कटआउट डिस्प्ले पर सबसे ऊपरी हिस्से में बीच में दिया गया है। फोन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रटेक्शन के साथ आता है और यह काफी हद तक Galaxy S20 फ्लैगशिप डिवाइस से मिलता-जुलता है और हेड फिनिश के साथ आता है।
फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड ऐंगल लेंस OIS के साथ दिया गया है। इसके अलावा दूसरा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरा 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है और इसमें भी OIS मिलता है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर पावर्ड है और इसमें ऐंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है। लंबे बैकअप के लिए फोन की 4500mAh बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।