Ford Endeavour Sport 2020 वेरियंट लॉन्च, 35.10 लाख रुपये है कीमत

0
855

नई दिल्ली। फोर्ड मोटर कंपनी ने आखिरकार इंडियन मार्केट में नया Endeavour Sport वेरियंट लॉन्च कर दिया है। फोर्ड का नया इंडेवर स्पोर्ट वेरियंट Titanium+ 4×4 ट्रिम पर बेस्ड है। नई फोर्ड इंडेवर स्पोर्ट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 35.10 लाख रुपये है। नया मॉडल ब्लैक्ड आउट एलिमेंट्स के साथ आया है, जो कि इस एसयूवी को स्पोर्टी लुक देता है। फोर्ड इंडेवर स्पोर्ट, इंडेवर की लाइन-अप में नया टॉप-ट्रिम वेरियंट होगा।

अगर स्टायलिंग चेंज की बात करें तो फोर्ड इंडेवर स्पोर्ट में स्मोक्ड फिनिश्ड हेडलैंप्स और ब्लैकन्ड स्किड प्लेट दी गई है। रेगुलर मॉडल के थ्री-स्लैट क्रोम ग्रिल के बजाय स्पोर्ट वेरियंट में हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ ग्लॉसी ब्लैक फिनिश्ड ग्रिल दिया गया है। एसयूवी को स्पोर्टी प्रोफाइल देने के लिए क्रोम डीटेलिंग को डार्क किया गया है। साइड प्रोफाइल पर डार्कन थीम दी गई है। एलॉय वील्स, रूफ रेल्स और आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स को ब्लैक में फिनिश किया गया है।

3 कलर वेरियंट में आई है फोर्ड इंडेवर स्पोर्ट
एसयूवी के टेलगेट में नया स्पोर्ट बैज लगाया गया है। नई फोर्ड इंडेवर स्पोर्ट वेरियंट ऐब्सलूट ब्लैक, डायमंड वाइट और डिफ्यूड सिल्वर इन 3 कलर वैरियंट में आया है। बदलाव केवल एक्सटीरियर तक सीमित हैं, क्योंकि केबिन के भीतर ड्यूल-टोन स्कीम दी गई है। अगर फीचर्स की बात करें तो इंडेवर स्पोर्ट में पावर्ड फ्रंट सीट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, 8 वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट्स दी गई हैं।

7 एयरबैग्स के साथ कई सेफ्टी फीचर
इसके अलावा, SUV में हैंड्स फ्री टेलगेट ओपनिंग, पैनॉरमिक सनरूफ, हैंड्स फ्री पार्किंग, फोर्ड का टरैन मैनेजमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी और सिक्यॉरिटी के लिए एसयूवी में 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल लॉन्च जैसे फीचर दिए गए हैं। नई फोर्ड इंडेवर में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 170PS का पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।