रिया की न्यायिक हिरासत ख़त्म, दोषी पाई गईं तो होगी 10 साल जेल की सजा

0
509

मुंबई। ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत आज मंगलवार को खत्म हो रही है। रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच कर रही एनसीबी (Narcotics Control Bureau)ने गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को 8 सितम्बर को तीन दिनों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। यदि रिया चक्रवर्ती दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें 10 साल कैद की सजा हो सकती है।

सुशांत केस में पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों के बयान के आधार पर रिया चक्रवर्ती को 8 सितम्बर को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। रिया भायखला जेल में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में थीं। बता दें कि कोर्ट में रिया की जमानत की अर्जी दो बार दी गई, जिसे अदालत ने ठुकरा दिया। केस में मुख्‍य आरोपी रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 8 (C), 27 (A), 29, 20 (B) और 28 धाराओं के तहत अरेस्‍ट किया था। इस मामले में रिया यदि दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें 10 साल तक जेल की सजा मिल सकती है।

रिया ने कबूला था कि ड्रग्‍स मुहैया करवाने में मदद की
रिया की गिरफ्तारी ड्रग्‍स मामले में हुई थी, न कि सुशांत की मौत के मामले में। एनसीबी ने रिया को उनके कबूलनामे के बाद गिरफ्तार किया था जिसमें उन्‍होंने माना था कि उन्‍होंने ड्रग्‍स मुहैया करवाने में मदद की। यही नहीं, रिया ने यह भी कबूला कि वह ड्रग पेडलर्स के साथ लगातार सम्पर्क में थीं। इस कबूलनामे के बाद रिया को एनडीपीएस ऐक्‍ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। बताया गया कि उन्होंने न सिर्फ खुद के ड्रग्स लेने की बात मानी, बल्कि कई बड़े बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के भी नाम लिए हैं जो ड्रग्स लेने में शामिल थे। रिया वने 25 अन्य बॉलिवुड सितारों के भी नाम लिए थे जो ड्रग्स लेने में शामिल थे।

कोर्ट में जमानत की अर्जी खारिज
बता दें कि मजिस्ट्रेट कोर्ट में अर्जी खारिज होने के बाद रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने सेशन कोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी और यहां भी उनकी अर्जी को खारिज कर दिया गया था। रिया के वकील कोर्ट में उनकी जमानत को लेकर दलीलें पेश कीं और उन्होंने कहा कि ऐक्ट्रेस ने दवाब में आकर अपना बयान दिया है।

रिया के अलावा कई लोग गिरफ्तार
ड्रग्स मामले में एनसीबी ने जिन लोगों की गिरफ्तारी की है उनमें रिया चक्रवर्ती, शौव‍िक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद व‍िलात्रा, अब्‍दुल बासित के नाम शामिल हैं।

सारा अली खान से लेकर दीपिका तक शामिल
ड्रग्स के इस्तेमाल मामले में सारा अली खान से लेकर श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे नाम भी सामने आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि NCB अब अगले हफ्ते दीपिका को भी पूछताछ के लिए समन भेजने वाली है।