रिया ड्रग्स केसः नई ड्रग चैट में बॉलिवुड के टॉप ऐक्टर्स के नाम!

0
1899

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स ऐंगल का खुलासा होने के बाद नारोक्टिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जांच कर रहा है। अपनी जांच के दौरान एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार को किया है और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत सहित कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, अब रिया की ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत की चैट सामने आई है। जिससे बॉलिवुड के कई सितारे जांच के घेरे में आ सकते हैं।

N, D और K बॉलिवुड की टॉप ऐक्ट्रेस
रिया चक्रवर्ती और उनके इनर सर्कल के बाकी लोगों के बीच चैट है। इस चैट में बॉलिवुड के 5 टॉप ऐक्टर्स के नाम सामने आए हैं। हालांकि, चैट के दौरान जो नाम दिख रहे हैं वह सब एक अक्षर (जैसे- N,J,S,D,K) में हैं। इस चैट में ड्रग्स के लेन-देन की बात हुई है। इन पांच नाम को लेकर बताया जा रहा है कि N, D और K बॉलिवुड की टॉप ऐक्ट्रेस हैं।

नई ड्रग चैट में बॉलिवुड के टॉप ऐक्टर्स के नाम

K: 90s star from famous B-Town family
D: Top actor seen in KJo party video
S: Shraddha Kapoor
N: Bollywood actor from the 90s
J: Jaya Saha, supplied to stars

ड्रग्स की खरीद-फरोख्त को लेकर बात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैट में दिख रहा है कि N ने K से कहा मुझे कुछ एमडी मिले हैं। J ने S से कहा सीबीडी ऑइल भेजना। D ने K से कहा क्या आपके पास माल है? इसके जवाब में K ने कहा कि है, लेकिन घर पर। मैं बांद्रा में हूं। इस तरह से और भी चैट का खुलासा हुआ है। जिसमें ड्रग्स की खरीद-फरोख्त को लेकर बात हो रही है।

सुशांत को ड्रग्‍स मुहैया करवाती थीं रिया
बताते चलें कि ऐसी खबरें आई थीं कि रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी की पूछताछ में बॉलिवुड के 25 बड़े सिलेब्रिटीज के नाम लिए थे जो ड्रग्स के इस्तेमाल में शामिल थे। रिया भायखला जेल में बंद है। बीते 8 सितंबर को एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार किया था। उन्होंने पूछताछ में कुबूल किया है कि वह सुशांत सिंह राजूपत के लिए ड्रग्‍स मुहैया करवाती थीं।

सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को समन?
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एनसीबी जल्द ही ड्रग्स के इस्तेमाल के मामले में सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है। वहीं, एनसीबी ने सोमवार को सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और उनकी टैलेंट मैनेजर जया साहा को पूछताछ के लिए बुलाया है।