नई दिल्ली। सोमवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 225 रुपए गिरकर 51,490 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी कमजोर मांग के चलते 577 रुपए गिरकर 67,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 225 रुपए या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,490 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 8,443 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
वहीं, दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 243 रुपए या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,617 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 9,462 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.37% की गिरावट के साथ 1,954.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 577 रुपए या 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,300 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 16,980 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 1.30% की गिरावट के साथ 26.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
हाजिर में कीमती धातुएं सस्ती
कमजोर वैश्विक रुख और रुपये की विनिमय दर में गिरावट के साथ राष्ट्रीय राजधानी में सोना सोमवार को 326 रुपये टूटकर 52,423 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार पिछले कारोबार में मूल्यवान धातु 52,749 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी की कीमत भी 945 रुपये लुढ़क कर 68,289 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबार में यह 69,234 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
डेढ़ महीने में करीब 4500 रुपये सस्ता हुआ सोना
पिछले महीने 7 अगस्त को सोने ने वायदा बाजार में अपना उच्चतम स्तर छुआ था और प्रति 10 ग्राम की कीमत 56,200 रुपये हो गई थी। तब से लेकर अब तक सोने की कीमतों में करीब 4500 रुपये की गिरावट आई है। वैसे तो ये वक्त सोना खरीदने के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन सर्राफा बाजार में कम मांग की वजह से भारी डिस्काउंट देने के बावजूद लोग पहले की तरह सोने की ओर आकर्षित नहीं हो रहे हैं।