नई दिल्ली। Realme ने सोमवार को भारत में अपनी Realme Narzo 20 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए। Realme Narzo 20, Narzo 20A, Narzo 20 Pro में दमदार फीचर्स दिए गए हैं। नए स्मार्टफोन्स पिछले रियलमी नार्ज़ो 10 और नार्ज़ो 10ए के अपग्रेडेड वेरियंट हैं। इन हैंडसेट्स को एक ऑनलाइन इवेंट्स में पेश किया गया। रियलमी के इन नए हैंडसेट्स में 6.5 इंच फुलएचडी+ स्क्रीन और बड़ी बैटरी जैसी खूबियां हैं। आपको इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ बताते हैं।
कीमत व उपलब्धता
रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो के 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। फोन की पहली सेल 25 सितंबर दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, रियलमीडॉटकॉम और ऑफलाइन स्टोर्स पर होगी। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन पर 1000 रुपये तक छूट पाई जा सकती है। इसके अलावा 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी फोन खरीदा जा सकेगा। हैंडसेट वाइट नाइट और ब्लैक निंजा कलर में लॉन्च किया गया है।
रियलमी नार्ज़ो 20 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,499 जबकि 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट का दाम 11,499 रुपये है। हैंडसेट को विक्ट्री ब्लू और ग्लोरी सिल्वर कलर में लॉन्च किया गया है। फोन की पहली सेल 28 सितंबर, दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर होगी।
रियलमी नार्ज़ो 20ए के 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,499 रुपये जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,499 रुपये है। फोन की बिक्री 30 सितंबर, दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर होगी। इस हैंडसेट को विक्ट्री ब्लू व ग्लोरी सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा।
Realme Narzo 20 Pro: स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो में 6.5 इंच फुल एचडी+ फुलस्क्रीन डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी व 128 जीबी मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है।
रियलमी के इस फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन दो सिम व एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर चलता है। रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 65 वाट सुपरडार्ट चार्ज सपॉर्ट करती है।
Realme Narzo 20: स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी नार्ज़ो 20 में 6.5 इंच मिनी-ड्रॉप फुलस्क्रीन डिस्प्ले है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर है। फोन को 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लॉन्च किया गया है।
फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर चलता है। हैंडसेट ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18 वाट टाइप-सी क्विक चार्ज सपॉर्ट करती है। फोन में 48 मेगापिक्सल AI प्राइमरी कैमरे वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। आगे की तरफ एचडी सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme Narzo 20A: स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी नार्ज़ो 20 सीरीज का यह सबसे किफायती हैंडसेट है। इस फोन में 6.5 इंच मिनीड्रॉप फुलस्क्रीन डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर है। फोन में 3 जीबी व 4 जीबी रैम विकल्प है। वहीं इनबिल्ट स्टोरेज के लिए 32 जीबी व 64 जीबी ऑप्शन मिलते हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
रियलमी के इस फोन में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में एचडी सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी है। रियलमी नार्ज़ो 20ए ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर चलता है। यह फोन रिवर्स चार्जिंग सपॉर्ट करता है। फोन तीन कार्ड स्लॉट के साथ आता है।