कोटा। कोटा अपनी खूबियों के लिए विश्व में पहले ही अपनी पहचान बना चुका है। कॅरियर सिटी कोटा ने सामाजिक सरोकार के कई उदाहरण देश के सामने पेश किए हैं। वैश्विक महामारी कोविड-19 में भी कोटा प्लाज्मा के क्षेत्र में अतुल्य कार्य कर रहा है। विश्व मानचित्र पर प्लाज्मा डोनेशन के लिए भी अब कोटा जाना जाएगा। ये बात रविवार को लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 ए 2 के प्रांतपाल संजय भंडारी ने प्लाज्मा डोनर सम्मान समारोह के दौरान मोदी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट दादाबाड़ी में कही।
इस दौरान दो भागों में आयोजित कार्यक्रम में 62 प्लाज्मा डोनरों का सम्मान किया गया। पहले सत्र में 40 व दूसरे सत्र में 22 प्लाज्मा डोनरों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सरकार की गाइड लाइन की पालना की गई। भंडारी ने कहा कि कोटा में कई ऐसे प्रेरणादायी उदाहरण देखने को मिले जब पूरा परिवार कोविड की लडाई लड रहा है और दूसरी और प्लाज्मा डोनेशन के क्षेत्र में जी जान से कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक भगवत सिंह हिंगड ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि संभागीय अध्यक्ष रजनी गुप्ता व जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता रहे। इस मौके पर प्रांतीय सचिव श्याम नागौरी ने कहा कि आने वाले समय में प्रांतीय स्तर का सबसे बडा प्लाज्मा डोनर सम्मान भी कोटा में ही कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों में कोटा का कोई मुकाबला नहीं कर सकता।
प्रांतीय सचिव हेड क्वाटर जितेन्द्र सिसोदिया ने कहा कि कोटा शहर एक परिवार के रूप में दिखाई देता है, जिसमें जान बचाने के लिए पूरा शहर एकजुट हो जाता है। ये ही नहीं कोटा से प्रदेश के अन्य जिलों में भी प्लाज्मा भेजा जा रहा है, जो दूसरे जिले व प्रदेश के लिए सीखने की बात है।
एक परिवार के सभी सदस्यों ने प्लाज्मा डोनेशन कर पेश की मिसाल
कार्यक्रम का संचालन करते हुए टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कोटा में प्लाज्मा डोनेशन की अनगिनत कहानियां है जब लोग अपने शहर व भारतवासी की जान बचाने के लिए आगे आए हैं। ये ही नहीं कैथूनीपोल निवासी राजेन्द्र कंजोलिया ने 60 साल की उम्र में प्लाज्मा डोनेशन किया और आगे भी तैयार हैं। तीन मित्र एक साथ पॉजिटिव आए तो तीनों ने देश में मिसाल पेश कर लोगों को प्लाज्मा के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही एक ही परिवार की बेटी, पिता भाई ने भी प्लाज्मा डोनेशन कर कोटा का गौरव बढाया। कोटा की एक से बढकर एक कहानियां है। लोग एक बार नहीं बार-बार प्लाज्मा डोनेशन करने के लिए तैयार बैठे हैं।
टीम जीवनदाता के सदस्यों का भी हुआ सम्मान
लायंस क्लब कोटा टेक्नों की अध्यक्ष निधि गुप्ता व कोषाध्यक्ष कुलदीप सैनी ने बताया कि कोटा शहर में प्लाज्मा के क्षेत्र में सबसे बेहतरीन कार्य टीम जीवनदाता द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में टीम जीवनदाता के संयोजक भुवनेश गुप्ता, नितिन मेहता, वर्धमान जैन, एडवोकेट महेन्द्रा वर्मा, मनीष माहेश्वरी, मोहित दाधिच, डॉ. क्षिप्रा गुप्ता, मनोज जैन, रजनीष खंडेलवाल, पुनीत अग्रवाल, विपुल गुप्ता, अंकित पोरवाल सहित कई लोगों का सम्मान किया गया। ये टीम दिनरात मेहनत कर प्लाज्मा डोनेशन की तलाश कर उन्हें मोटिवेट कर यहां तक लाकर प्लाज्मा डोनेशन करवाती है।
एमबीएस ब्लड बैंक में किया छायादार टीनशेड का लोकार्पण
लायंस क्लब कोटा टेक्नों के सहयोग से एमबीएस ब्लड बैंक परिसर स्थित छायादार टीनशेड का लोकार्पण प्रांतपाल संजय भंडारी द्वारा किया गया। यहां आने वाले मरीज के तीमारदार को धूप में घंटो खड़ा रहना पडता था, जिसकी जानकारी कोटा टेक्नों को मिली तो उन्होंने जन सहयोग से यहां टीनशेड का निर्माण करवाया। इस अवसर पर डॉ. एचएल मीणा ने इस पुनीत कार्य के लिए क्लब का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पवन जैन द्वारा प्लाज्मा डोनेशन भी किया गया। प्रांतपाल उनका उत्सावर्धनकर सम्मान किया गया। प्रांतपाल द्वारा मोदी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट दादाबाड़ी में रीजन 8 एन 16 की पीएसटी मीटिंग भी ली, जिसमें उन्होंने प्लाज्मा के क्षेत्र में अन्य क्लबों को भी कार्य करने की बात कही। कुन्हाडी स्थित राधा कृष्ण पार्क का भी प्रांतपाल भंडारी ने अवलोकन किया। कार्यक्रम में संध्या गुप्ता, प्रांतीय सचिव नमीता गुप्ता, प्रीति गोयल, रमाकांत गोयल, पवन गुर्जर, रेणु गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।