नई दिल्ली। Honda आने वाले बीजिंग मोटर शो (Beijing Motor Show) में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार पेश करेगा। कंपनी इस शो में यह कार कॉन्सेप्ट के रूप में पेश करेगी। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो चीन में सेल होगी। होंडा की इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है पर माना जा रहा है यह कार साइज में Honda E से बड़ी होगी। कंपनी इस कार को सिडैन या लो हाइट क्रॉसओवर के फॉर्म में लॉन्च कर सकती है। ईस्ट एशियन मार्केट में ये दोनों बॉडी स्टाइल काफी पसंद किए जाते हैं।
कंपनी ने जारी किया टीजर
बात करें इस कार के लुक की तो कंपनी ने कार का टीजर जारी किया है जिसमें इसका फ्रंट लुक नजर आ रहा है। यह कार रेट्रो थीम के साथ आएगी जो इसे काफी फ्यूचरिस्टिक लुक देता है। कार के फ्रंट में ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल साफ नजर आ रहा है जिसका इस्तेमाल आज कल ज्यादातर इलेक्ट्रिक कारों में किया जा रहा है।
कब तक बाजार में आएगी ?
कंपनी ने अभी इस कार के नाम के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। कंपनी इस कार को यूरोपियन मार्केट में नहीं लॉन्च करेगी। इसे एशियन बाजार के लिए डिजाइन किया गया है। यह चीन में कंपनी की पहली फुली इलेक्ट्रिक कार होगी। इस कार के जरिए कंपनी एशिया के मार्केट में अपना शेयर बढ़ाने की कोशिश करेगी।
कितनी होगी रेंज ?
चीन में इलेक्ट्रिक वीकल मार्केट में काफी कॉम्पटिशन है। इस कार की रेंज के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि Honda E से इस कार की रेंज ज्यादा होगी। होंडा E कार 219 किमी की रेंज देती है। चीन में बीजिंग मोटर शो 26 सितंबर से शुरू हो रहा है।