नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2020 (UGC NET 2020) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एनटीए ने यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर एडमिट कार्ड का लिंक सक्रिय कर दिया है।
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब यूजीसी नेट की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आप इस खबर में दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको सिर्फ आगे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉग-इन करना है।
अगर कोई अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहा है, तो वह कार्यदिवसों पर सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच एनटीए के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है।
कब होगी परीक्षा
एनटीए द्वारा यूजीसी नेट की परीक्षा 16 सितंबर 2020 से शुरू होनी थी। लेकिन अन्य परीक्षाओं के साथ इसकी तारीख टकराने से एनटीए ने यूजीसी नेट की तारीख थोड़ी आगे बढ़ा दी। यह परीक्षा अब 24 सितंबर 2020 से शुरू होने जा रही है।
डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
UGC NET की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

