मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अपनी जांच कर रहा है। ड्रग्स मामले को लेकर एनसीबी द्वारा न्यायिक हिरासत लिए गए आरोपियों में से सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और बसित परिहार की जमानत याचिका पर सुनवाई को 29 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
बॉम्बे हाई कोर्ट में हुई सुनवाई
बॉम्बे हाई कोर्ट में शुक्रवार को सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और बसित परिहार की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। जिसे 29 सिंतबर तक के लिए टाल दिया गया है। इस तरह से तीनों को जमानत नहीं मिली है। बताते चलें कि मुंबई की सेशंस कोर्ट ने भी तीनों की जमानत याचिका को ठुकरा दिया था।
सुशांत के साथ जुड़े रहे हैं आरोपी
सैमुअल मिरांडा सुशांत का स्टाफ मैनेजर रहा था। सैमुअल मिरांडा की रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ मिलकर ड्रग्स चैट सामने आई थी। बासित परिहार एक कथित ड्रग्स पेडलर है। दीपेश सावंत सुशांत के स्टाफ मेंबर था।
जेल में हैं रिया चक्रवर्ती
बता दें कि सुशांत मामले की मुख्य आरोपी रिया अभी भायखला जेल में बंद हैं। रिया की जमानत याचिका दो बार खारिज हो चुकी है और उन्हें 22 सितंबर तक जेल में रहना होगा। वहीं, शोविक भी एनसीबी हिरासत में हैं।