नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में भाव ऊंचे होने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सोयाबीन, कच्चा पॉम तेल और पामोलिन तेल के भाव 50 से 150 रुपये क्विंटल तक ऊंचे बोले गये। वहीं मूंगफली में निर्यात मांग जारी रहने से मजबूती का रुख बरकरार रहा। सरसों में नेफेड और अन्य एजेंसियों की बिक्री जारी है, हालांकि भाव में कुछ सुधार दिखा। बाजार सूत्रों के अनुसार शिकागो में सोयाबीन डीगम ढाई प्रतिशत तक ऊंचा बोला गया। भाव 898 डालर प्रतिटन तक पहुंच गया।
कांडला पर इसकी पहुंच 9,400 रुपये क्विंटल पर है जबकि खुले बाजार में यह 8,920 रुपये तक बोला जा रहा है। इसी प्रकार कच्चा पॉम तेल मलेशिया में दो प्रतिशत तक बढ़कर 780 डालर प्रति टन तक पहुंच गया। कांडला में भाव 8,150 रूपये क्विंटल की पड़त है जबकि खुले बाजार में एक्स कांडला भाव 7,900 रुपये क्विंटल तक बोला गया। विदेशों में भाव चढ़ने से यहां भी भाव बढ़ाकर बोले गये, लेकिन बढ़ने के बावजूद आयातित भाव के मुकाबले खुले थोक बाजार में भाव नीचे ही हैं। फिर भी बेपड़ता आयात बदस्तूर जारी है।
मूंगफली तेल की चीन से अच्छी मांग बनी हुई है। यही वजह है कि मूंगफली तिलहन 70 रुपये चढ़ गई जबकि तेल मूंगफली गुजरात मिल डलिवरी 370 रुपये उछलकर 12,750 रुपये क्विंटल तक पहुंच गया। मूंगफली तेल का 1,780 डालर प्रति टन के भाव निर्यात किया जा रहा है, ऐसा बाजार सूत्रों ने बताया। वहीं सरसों में विशेषज्ञों द्वारा सतर्क किये जाने के बावजूद नेफेड की सरसों बिकवाली जारी रही। बृहस्पतिवार को 1250 टन सरसों 4,966 के भाव और 100 टन माल 4,900 रुपये के भाव छोड़ी गई। सिरसा से 2,700 टन सरसों के लिये 4,982 के भाव बोलियां मिली हैं।
आगरा के सलौनी में 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों 5,700- 5,800 रुपये क्विंटल के भाव पर काम हुआ। उधर महाराष्ट्र के लातूर आदि में नई सोयाबीन और सूरजमुखी की आवक हो रही है लेकिन भाव उनके न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे बोले जा रहे हैं। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 5,340 – 5,390 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,905- 4,955 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,750 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,885 – 1,945 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,500 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,645 – 1,785 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,755 – 1,875 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,900 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,700 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,920 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला-7,900 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,350 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,300 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,550 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 3,770- 3,795 लूज में 3,620 — 3,670 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।