मुंबई।गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 182.21 अंक नीचे 39,120.64 पर और निफ्टी 65.15 अंक नीचे 11,539.40 पर खुला। बाजार में आज बैंकिंग शेयरों पर दबाव है। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट है। इसके अलावा निफ्टी में आईटी स्टॉक एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयर में क्रमश: 3 और 2 फीसदी की बढ़त है।
हैप्पिएस्ट माइंड्स की शेयर बाजार में जोरदार लिस्टिंग हुई है। शेयर 111 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। कंपनी का शेयर बीएसई पर 351 रुपए की प्राइस पर लिस्ट हुआ है। हैप्पिएस्ट माइंड्स के शेयर का इश्यू प्राइस 165-66 रुपए था। एनएसई पर भी कंपनी की लिस्टिंग 350 रुपये प्रति शेयर पर हुई है। इससे पहले 151 गुना का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला था।
इससे पहले बुधवार को बीएसई 258.50 अंक ऊपर 39,302.85 पर और निफ्टी 82.75 अंकों की बढ़त के साथ 11,604.55 पर बंद हुआ था। कल बीएसई 116.66 अंक ऊपर 39,161.01 पर और निफ्टी 16.65 अंक ऊपर 11,538.45 पर खुला था।
कल बाजार में रियल्टी, फार्मा और ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी रही। निफ्टी में डॉ. रेड्डी और महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 4-4 फीसदी ऊपर बंद हुआ था। इसके अलावा रियल्टी स्टॉक डीएलएफ का शेयर भी 5 फीसदी की बढ़त रही। जबकि इंडसइंड बैंक में 2 फीसदी की गिरावट रही। एक्सिस बैंक और एसबीआई का शेयर भी 1-1 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ था।