नई दिल्ली। बुधवार को वायदा बाजार में सोना-चांदी के दाम बढ़ गए, हाजिर में दोनों कीमती धातुएं सस्ती रही। वायदा बाजार में सोने की मांग में बढ़त के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 153 रुपए बढ़कर 51,922 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी मजबूत मांग के चलते 33 रुपए बढ़कर 69,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 153 रुपए या 0.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,922 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 10,814 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.49% की बढ़त के साथ 1,975.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 33 रुपए या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69,000 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 17,130 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 0.59% की बढ़त के साथ 27.63 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
हाजिर में सोना-चांदी सस्ते
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 137 रुपये घटकर 53,030 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी।मंगलवार को यह 53,167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की कीमत में 137 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी।’’
विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये की मजबूती से सोने में गिरावट का रुख रहा। बुधवार को डालर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 73.52 (अस्थाई) रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। चांदी भी 517 रुपये घटकर 70,553 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।