निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 258.50 अंक उछल कर 39,300 पर बंद

0
668

मुंबई। बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 258.50 अंक ऊपर 39,302.85 पर और निफ्टी 82.75 अंकों की बढ़त के साथ 11,604.55 पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह बीएसई 116.66 अंक ऊपर 39,161.01 पर और निफ्टी 16.65 अंक ऊपर 11,538.45 पर खुला था। आज रियल्टी, फार्मा और ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी रही।

इसके अलावा फार्मा स्टॉक में लुपिन और कैडिला हेल्थ के शेयर में भी 3-3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। जबकि बैंकिंग शेयरों में गिरावट है। एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। इसके अलावा भारती इंफ्राटेल के शेयर में भी 1 फीसदी की गिरावट है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप: स्टॉक में तेजी के चलते बाजार में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपए के स्तर को पहली बार छुआ। कंपनी का शेयर भी सुबह 2 फीसदी के ऊपर कारोबार कर रहा था। इस दौरान कंपनी के शेयर ने अपने न्यू हाई को टच किया और शेयर 2368.8 के स्तर पर पहुंचा। फिलहाल शेयर में 1.28 फीसदी की ढ़ोतरी है।

इससे पहले मंगलवार को बीएसई 287.72 अंक ऊपर 39,044.35 पर और निफ्टी 81.75 अंकों की बढ़त के साथ 11,521.80 पर बंद हुआ था। मंगलवार को फार्मा और बैंकिंग स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए थे। इंडसइंड बैंक का शेयर 4 फीसदी ऊपर बंद हुआ था। इसके अलावा फार्मा स्टॉक सिप्ला भी 3 फीसदी ऊपर बंद हुआ था।

आज के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
डॉ. रेड्डी4,639.604.44
महिंद्रा एंड महिंद्रा638.054.01
हिंडाल्को183.653.90
बजाज ऑटो3,040.653.52
ब्रिटानिया3,848.003.05

आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
इंडसइंड बैंक620.752.00
एनटीपीसी89.601.65
भारती इंफ्राटेल200.201.14
एसबीआई198.001.07
एक्सिस बैंक444.951.02

बीएसई पर करीब 44 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 160 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,937 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,418 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,315 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 161 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 60 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 282 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 234 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा