मुंबई। बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 116.66 अंक ऊपर 39,161.01 पर और निफ्टी 16.65 अंक ऊपर 11,538.45 पर खुला। आज फार्मा और ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 5 फीसदी तक की बढ़त है। वहीं टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो के शेयरों में भी 2-2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है।
इसके अलावा फार्मा स्टॉक में बायोकॉन और ऑरो फार्मा के शेयर में भी 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। जबकि बैंकिंग शेयरों में गिरावट है। एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।
इससे पहले मंगलवार को बीएसई 287.72 अंक ऊपर 39,044.35 पर और निफ्टी 81.75 अंकों की बढ़त के साथ 11,521.80 पर बंद हुआ था। मंगलवार को फार्मा और बैंकिंग स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए थे। इंडसइंड बैंक का शेयर 4 फीसदी ऊपर बंद हुआ था। इसके अलावा फार्मा स्टॉक सिप्ला भी 3 फीसदी ऊपर बंद हुआ था।