निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 288 अंक उछल कर 39,044 पर बंद

0
641

मुंबई। मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 287.72 अंक ऊपर 39,044.35 पर और निफ्टी 81.75 अंकों की बढ़त के साथ 11,521.80 पर बंद हुआ। इससे पहले बीएसई 148.04 अंक ऊपर 38,904.67 पर और निफ्टी 47.15 अंक ऊपर 11,487.20 पर खुला था।

दोपहर के बाद बैंकिंग शेयरों में खरीदारी लौटी थी। इसमें इंडसइंड बैंक का शेयर 4 फीसदी तक बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा फार्मा सेक्टर में दिनभर बढ़त रही। इसमें सिप्ला का शेयर 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

इससे पहले सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 97.92 अंक नीचे 38,756.63 पर और निफ्टी 24.40 अंकों की गिरावट के साथ 11,440.05 पर बंद हुआ था। सोमवार को बाजार में आईटी और रियल्टी स्टॉक तेजी के साथ बंद हुए थे। इसमें एचसीएल टेक का शेयर 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ गेनर स्टॉक था।

आज के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
इंडसइंड बैंक637.854.68
सिप्ला742.352.88
यूपीएल530.102.75
एक्सिस बैंक450.852.34
भारती एयरटेल485.052.31

आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
टाइटन1,1721.35
मारुती7,0501.11
एचडीएफसी लाइफ5940.91
आयशर मोटर2,1410.85
आईटीसी181.850.82

बीएसई पर करीब 39 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 159 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,912 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,580 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,166 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 165 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 48 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 312 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 216 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा