दिल्ली में डीजल 22 पैसे और पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ

0
416

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल, दोनों ईंधन की कीमतों में कमी की। इससे दो दिन पहले, रविवार को कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ था। दिल्ली में आज ट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर सस्ता होकर 81.55 रुपये और डीजल 22 पैसे प्रति लीटर घटकर 72.56 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।

अगस्त के दूसरे पखवाड़े में 1.65 रुपये महंगा हुआ था पेट्रोल
बीते महीने 16 अगस्त से शुरू करें तो चार दिन, यानी बुधवार 19 अगस्त और 26 अगस्त, शनिवार 29 अगस्त, सोमवार 31 अगस्त को छोड़ दिया जाए तो शेष 13 दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई थी। पिछले महीने के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों में जो आग लगनी शुरू हुई थी, वह एक सितंबर तक जारी रही। उस समय यदि दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 13 किस्तों में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हो गया था।

पिछले जुलाई में सिर्फ डीजल ही हुआ था महंगा
बीते जुलाई में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया था। उस दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। अब तीन सितंबर से सात किस्तों में डीजल प्रति लीटर एक रुपया सस्ता हुआ है।

शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटरडीजल रुपये /लीटर
दिल्ली81.5572.56
मुंबई88.2179.05
चेन्नई84.5777.91
कोलकाता83.0676.06