नयी दिल्ली। मलेशिया और शिकागो जैसे खाद्य तेल के वैश्विक बाजारों में पाम तेल और सोयाबीन डीगम के वायदा भाव दो से ढाई प्रतिशत तक ऊंचे बोले जाने के बाद सोमवार को स्थानीय बाजार में भी मजबूती का रुख रहा। खाद्य तेलों के आयात मूल्य की कल होने वाली घोषणा को देखते हुये भी बाजार में मजबूती रही। बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में कच्चा पॉम तेल वायदा भाव दो से ढाई प्रतिशत तक ऊंचा बोला गया।
वहीं अमेरिका के शिकागो एक्सचेंज में भी सोयाबीन डीगम ढाई प्रतिशत तक ऊंचा बोला जा रहा है। इससे स्थानीय बाजार में भी सोयाबीन डीगम बढ़कर 8,600 रुपये क्विंटल तक पहुंच गया। वहीं कच्चा पॉम तेल एक्स कांडला भाव सोमवार को 7,700 रुपये क्विंटल तक बोला गया। मौजूदा आयात मूल्य के हिसाब से सोयाबीन डीगम में 300 रुपये प्रति क्विंटल और क्रुड पॉम तेल में 150 रुपये प्रति क्विंटल का अंतर है।
इस लिहाज से सोयाबीन डीगम के लिये 862 डालर प्रति क्विंटल और क्रुड पॉम तेल के लिये 750 डालर प्रति टन का भाव घोषित होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि देश में सरसों तेल, विशेषकर सरसों कच्ची घानी और पीली सरसों तेल की घरेलू मांग बढ़ने से दो महीने पहले जिस पीली सरसों का भाव 4,200- 4,300 रुपये क्विन्टल था वह अब बढ़कर 7,200 रुपये क्विन्टल ह
लातूर, उद्गिल में नई सूरजमुखी की आवक शुरू
सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के लातूर, उद्गिल में नई सूरजमुखी की आवक शुरू हो गई है। भाव 5,200 रुपये के समर्थन मूल्य से नीचे 4,500 रुपये क्विंटल बोला जा रहा है। वहीं सांगली में सोयाबीन लूज में 3,700 रुपये क्विंटल पर समर्थन मूल्य से नीचे बिक रही है। अक्टूबर से नई सोयाबीन के लिये 3,880 रुपये क्विंटल का नया समर्थन मूल्य लागू हो जायेगा। बाजार में शुक्रवार को थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 5,350 – 5,400 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,735- 4,785 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,250 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,790 – 1,850 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,520 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,650 – 1,790 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,760 – 1,880 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,600 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,400 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,500- 8,600 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला-7,700 से 7,750 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,100 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,250 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,500 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,780- 3,805 लूज में 3,630 — 3,680 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।