नई दिल्ली । मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। करीब 9.45 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 23 अंक की बढ़त के साथ 32297 के स्तर पर और निफ्टी 12 अंक की बढ़त के साथ 10,069 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.09 फीसद की बढ़त और स्मॉलकैप में 0.12 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार में मिले जुले संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेतों के चलते तमाम एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.37 पीसद की कमजोरी के साथ 19981 के स्तर पर, चीन का शांधाई 0.20 फीसद की कमजोरी के साथ 3273 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.16 फीसद की कमजोरी के साथ 2394 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
टाटा स्टील टॉप गेनर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 25 हरे निशान में, 25 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी हिंडाल्को, टाटा स्टील, वेदांता लिमिटेड, बजाज ऑटो और आईशर मोटर्स के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावच इंफ्राटेल, आईओसी, एनटीपीसी, बीपीसीएल और कोटक बैंक के शेयर्स में है।