दिल्ली बाजार/सस्ते आयात से सोयाबीन में गिरावट

0
519

नयी दिल्ली। देश में बढ़ते सस्ते आयात तथा तेल रहित खल (डीओपी) की मांग घटने से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन दाना और लूज के भाव में गिरावट रही, जबकि अन्य तेल तिलहनों के भाव लाभ दर्शाते बंद हुए। बाजार सूत्रों ने कहा कि आगामी त्यौहारी मांग तथा नई फसल आने में सात आठ महीने के समय को देखते हुए सहकारी संस्थायें – नाफेड और हाफेड सीमित मात्रा में सरसों की बिकवाली कर रही हैं।

लॉकडाऊन के दौरान सरसों कच्ची घानी और पीली सरसों तेलों की मांग बढ़ी है। इन वजहों से सरसों तिलहन कीमत में सुधार आया जबकि सरसों तेल के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। निर्यात मांग होने के कारण मूंगफली तेल तिलहन कीमतों में सुधार रहा। जबकि स्थानीय कारोबारियों के बेपड़ता कारोबार के कारण सीपीओ में सुधार रहा। वहीं पामोलीन तेल कीमतें पूर्वस्तर पर ही बंद हुई। बाजार में बृहस्पतिवार को थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 5,330 – 5,380 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,735- 4,785 रुपये। वनस्पति घी- 955 – 1,060 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,250 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,790 – 1,850 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,500 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,645 – 1,785 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,755 – 1,875 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,550 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,240 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,350 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला-7,630 से 7,680 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,700 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,100 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,350 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,790- 3,815 लूज में 3,640 — 3,690 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।