निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स 52 अंक टूट कर 38,365 पर बंद

0
503

मुंबई। कारोबार के अंत में निवेशकों की बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 51.88 अंक नीचे 38,365.35 पर और निफ्टी 51.85 अंकों की गिरावट के साथ 11,303.20 पर बंद हुआ। बाजार में आज ऑटो, फार्मा और मेटल स्टॉक्स पर दबाव दिखा। निफ्टी के टॉप लूजर्स में भारती इंफ्राटेल का शेयर शामिल रहा। शेयर 8 फीसदी से ज्यादा नीचे बंद हुआ। हालांकि सुबह बाजार में भारत और चीन के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव असर दिखा और बीएसई सेंसेक्स 85 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर 38,332.20 पर पहुंच गया था।

इससे पहले सुबह बीएसई सेंसेक्स 80.84 अंक ऊपर 38,498.07 पर और निफ्टी 11,300 स्तर के पास खुला था। आज आईटी स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिली। आईटी इंडेक्स में 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 18,395.75 पर बंद हुआ। इंफोसिस, विप्रो और टीसीएस के स्टॉक्स 1-1 फीसदी की बढ़त साथ बंद हुए।

निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
बीपीसीएल411.202.75
एचसीएल टेक722.601.95
इन्फोसिस938.051.41
रिलायंस इंडस्ट्रीज2,107.001.17
विप्रो281.801.09

निफ्टी के टॉप लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
भारती इंफ्राटेल212.208.14
जी एंटरटेनमेंट213.454.69
टाटा मोटर्स142.754.45
हिंडाल्को180.153.92
टाटा स्टील406.303.83

बीएसई पर करीब 59 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 153 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,866 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 978 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,717 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 112 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 49 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 255 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 225 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

इससे पहले सोमवार को बीएसई 60 अंक ऊपर 38,417.23 पर और निफ्टी 21 पॉइंट ऊपर 11,355.05 पर बंद हुआ था। कल बाजार में चुनिंदा बैंकिंग, ऑटो और इंफ्रा स्टॉक्स में गिरावट और आईटी स्टॉक्स बढ़त देखने को मिली थी। सोमवार को सुबह से बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा था, लेकिन दोपहर तक बाजार मे खरीदारी लौटी और कारोबार हरे निशान में बंद हुआ था।