कंगना रनौत को संजय राउत से पंगा लेना भारी पड़ा, BMC ने किया ऑफिस सील

0
666

मुंबई। कंगना रनौत का महाराष्ट्र सरकार और संजय राउत से पंगा लेना भारी पड़ गया। उन्होंने सुशांत सिंह मामले में मुंबई पुलिस और ड्रग माफिया को भी टारगेट किया था, जिसका नतीजा यह हुआ कि अब BMC ने उनके मुंबई ऑफिस को सील कर दिया है। म्युनिसिपल कार्पोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई ने कंगना के ऑफिस के बाहर निर्माण में नियमों का उल्लंघन बताकर ‘स्टॉप वर्क’ नोटिस चस्पा कर दिया है।

कंगना रनौत इन दिनों अपने होम टाउन में हैं। इस बीच उनके ट्वीट्स और इंटरव्यूज लगातर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों मुंबई पुलिस से डर और मुंबई की तुलना POK से करके कंगना ने महाराष्ट्र शासन और प्रशासन को नाराज कर दिया। सोमवार कंगना ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि उनके मुंबई ऑफिस में बीएमसी की टीम पहुंच गई है और वे इसे गिराने की तैयारी कर रहे हैं। BMC टीम उनके इस ऑफिस के बाहर नोटिस भी चिपका गई है। बीएमसी सोर्स के मुताबिक, टीम कुछ दिन में रिपोर्ट तैयार कर लेगी इसके हिसाब से ऐक्शन लिया जाएगा।

अधिकारी ने बताया, वहां जाना नियमित जांच का हिस्सा
डेप्युटी म्युनिसिपल कमिश्नर के मुताबिक, वहां जाना अवैध निर्माण की जांच करने की एक नियमित प्रक्रिया के तहत किया गया था। उस इलाके के कई और रो हाउसेज को देखा गया है। रेकॉर्ड के मुताबिक कंगना का ऑफिस रेजिडेंशनल प्रॉपर्टी है और वह ये कन्फर्म करना चाहते थे कि इसमें कोई बदलाव तो नहीं किए गए।

कंगना को बीएमसी करेगा क्वॉरंटीन
कंगना ने बीते दिनों 9 सितंबर को मुंबई आने की बात कही थी। खबर यह भी थी कि कंगना अगर 7 दिन से ज्यादा दिन के लिए मुंबई आईं तो बीएमसी उनको क्वॉरंटीन कर देगा।