कोटा। इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए देश के श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा स्टूडेंट्स की बेहतर के लिए लगातार प्रयास किए जाते रहते हैं। इसके तहत शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार की गतिविधियां भी शामिल हैं।
एलन के वाइस प्रसीडेंट व पीएनसीएफ के हेड अमित गुप्ता ने बताया कि पीएनसीएफ डिविजन ने कक्षा 3 से दसवीं तक के लिए स्पेलनथोन-2020 का आयोजन किया जो कि भारत का पहला ऑनलाइन स्पेलिंग बी कॉम्पीटिशन था। इस प्रतियोगिता के लिए देशभर के विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थी न सिर्फ नए शब्दों को सीखने के लिए वरन उच्चारण के तरीकों में बदलाव समझने के लिए भी इसमें शामिल हुए।
इसमें करीब 3100 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों के विद्यार्थी भी शामिल थे। इसमें भारत के अलावा 27 अन्य देशों स्वीडन, सऊदी अरब, ओमान, संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, यूके, केन्या, नेपाल, कुवैत, कतर के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
स्पेलिंग बी प्रश्नोत्तरी के आयोजक नीलेश गुप्ता ने कहा कि एक शैक्षिक प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विभिन्न राज्यों और देशों के कई छात्रों के साथ जुड़ना वास्तव में एक अच्छा अनुभव था। विजेता विद्यार्थियों को अलग-अलग कक्षा के अनुसार वाउचर दिए गए। कोविड-महामारी के समय के दौरान घर बैठे कुछ नया सीखने की इस गतिविधि को हर विद्यार्थी और अभिभावक ने सराहा।
इससे आत्मविश्वास बढ़ा: प्रतियोगिता में छात्रों को शब्दावली की अग्रिम शिक्षा का एक मंच प्रदान किया और उन्हें सिखाया कि नए शब्दों और उच्चारण के नए तरीकों से कैसे परिचित हो सकते हैं। शीर्ष पांच विजेताओं में से एक, यूएई के मुहम्मद अली मौला ने कहा कि वह इस तरह के चुनौतीपूर्ण प्रश्नोत्तरी का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित थे, जो उनकी शब्दावली की सूची में शामिल था। सऊदी अरब से एक अन्य प्रतिभागी स्वेदल कोर्रिया ने कहा कि एलन की यह प्रश्नोत्तरी इतनी दिलचस्प थी कि अब वह चाहती है कि संस्थान इस तरह की प्रश्नोत्तरी का आगे भी आयोजन करते रहे।