निवेशकों की मुनाफावसूली से सेंसेक्स 95 अंक गिरकर 39,000 से नीचे बंद

0
522

मुंबई। गुरुवार को निवेशकों की मुनाफावसूली से सेंसेक्स 95 अंक गिरकर 38,990.94 अंकों पर और निफ्टी 11,500 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह बीएसई सेंसेक्स 80 अंक ऊपर 39,165.80 पर और निफ्टी 31 अंक ऊपर 11,566.20 पर कारोबार पर खुला था। वहीं निफ्टी बैंक में 1 फीसदी की गिरावट रही और इंडेक्स 23,575.65 पर बंद हुआ। आज बीएसई मिड कैप में फ्यूचर रिटेल का शेयर 10 फीसदी नीचे बंद हुआ। दोपहर के बाद टेलीकॉम सेक्टर में जोरदार रैली आई। वोडाफोन आइडिया में 27% और भारती इंफ्राटेल में 11% की बढ़त के साथ बंद हुए।

इससे पहले बुधवार को बीएसई 185.23 अंक ऊपर 39,086.03 पर और निफ्टी 64.75 पॉइंट ऊपर 11,535.00 पर बंद हुआ था। कल सुबह बीएसई सेंसेक्स 8 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 39 हजार स्तर के नीचे और निफ्टी 11,500 के स्तर के पास खुला था। निफ्टी में भारती इंफ्राटेल का शेयर 4 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट का शेयर 8 फीसदी के बढ़त साथ बंद हुआ था।

आज के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
भारती इंफ्राटेल217.4010.89
ग्रासिम727.007.16
टाइटन1,187.805.93
यूपीएल522.504.32
विप्रो283.203.47

आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
आईसीआईसीआई बैंक384.152.10
भारती एयरटेल540.001.92
कोटक महिंद्रा बैंक1,396.401.90
एक्सिस बैंक475.201.90
हिंडाल्को191.851.72

बीएसई पर करीब 41 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 156 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,869 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,482 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,204 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 99 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 44 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 283 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 235 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा