नई दिल्ली। Realme ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स Realme X7 और Realme X7 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एक वर्चुअल इवेंट के दौरान इन्हें लॉन्च किया। इन स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खासियत के बारे में बात करें तो इनमें 65W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इनके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। चीन में इनकी बिक्री 11 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी लॉन्चिंग कब होगी इसको लेकर अभी कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है।
कीमत: Realme X7 के 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 है। वहीं, इसके 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 रखी गई है। कंपनी ने इसे ब्लू, वाइट और ब्लू-पिंक ग्रेडिएंट में लॉन्च किया है।
Realme X7 Pro के 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 है। वहीं, इसके 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 है। जबकि, इसके 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 है। कंपनी ने इसे ब्लैक, वाइट और ब्लू-पिंक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है।
स्पेसिफिकेशन्स: Realme X7 में 6.4 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 2400×1080 पिक्सल्स रिजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 90.8 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसमें सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। पावर के लिए इसमें ऑक्टा कोर Dimensity 800U SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें Realme UI का इंटरफेज दिया गया है।
Realme X7 Pro में 6.55 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 91.6 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसमें सुरक्षा के लिए इसमें पांचवी जेनरेशन का कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। पावर के लिए इसमें ऑक्टा कोर Dimensity 1000+ SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें Realme UI का इंटरफेज दिया गया है।
कैमरा:Realme X7 के रियर में चार कैमरे का सेटअप दिया गया है। इसके रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया है। इसके साथ इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड- एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट पोट्रेट सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
Realme X7 Pro के रियर में चार कैमरे का सेटअप दिया गया है। इसके रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड- एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट पोट्रेट सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
बैटरी:Realme X7 में 4,300 mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Realme X7 Pro में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।