SSR Case: रिया और शौविक का ड्रग पेडलर से सीधा संबंध, श्रुति के वकील का दावा

0
581

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग ऐंगल का खुलासा होने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अपनी जांच शुरू की थी। इसके बाद एनसीबी की टीम ने मुंबई में तीन ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया था। जहां एक तरफ रिया चक्रवर्ती और उनके शौविक चक्रवर्ती का गिरफ्तार एक ड्रग पेडलर से सीधा संबंध पाया गया है। वहीं, सुशांत की बिजनेस मैनेजर रहीं श्रुति मोदी के वकील अशोक सरोगी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

मुंबई के बिल्डर का बेटा है इम्तियाज खत्री
अशोक सरोगी ने कथित ड्रग स्प्लाई करने को लेकर इम्तियाज खत्री का नाम लिया है। इम्तियाज खत्री राजनीतिक पार्टीज से संबंध रखने वाले मुंबई के बिल्डर का बेटा है। वह बॉलिवुड पार्टीज में शामिल होता है, वीडियोज में आप देख सकते हैं कि वह रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, सूरज पंचोली सहित तमाम बड़े सिलेब्स के नजर आ रह है।

पुलिस की जानकारी में रहती है ड्रग्स की सप्लाई
अशोक सरोगी का कहना है, ‘ड्रग्स फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सामान्य चीज है। बॉलिवुड में ड्रग्स की सप्लाई पुलिस की जानकारी में रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि कल को मुझे भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है कि इम्तियाज खत्री का बड़े लोगों के संबंध है। उसका न सिर्फ बॉलिवुड में कनेक्शन है बल्कि राजनीतिक पार्टोज के साथ अच्छे संबंध हैं। ड्रग्स के ट्रेड में सप्लाई करने वालों में सबसे ऊपर इम्तियाज खत्री हैं।’

श्रुति मोदी से सीबीआई कर रही पूछताछ
बताते चलें कि सीबीआई की टीम मंगलवार को एक बार फिर श्रुति मोदी से पूछताछ कर रही है। श्रुति मोदी से सीबीआई ने सोमवार को भी पूछताछ की थी। श्रुति ने सीबीआई से कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। रिया ही सुशांत के पैसों को लेकर सारा निर्णय करती थीं और वहीं सुशांत को दवाइयां भी देती थीं। सुशांत के लिए जो भी पार्सल आते थे वह सिर्फ उन्‍हें ऐक्‍टर तक पहुंचाती थीं।