नई दिल्ली। सैमसंग ने अपने लेटेस्ट हैंडसेट Galaxy M51 से आखिरकार पर्दा उठा दिया है। Samsung Galaxy M51 को अभी जर्मनी में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन कंपनी की जर्मनी की वेबसाइट पर लिस्टेड है। लेकिन अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सैमसंग गैलेक्सी एम51 को जल्द भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। उम्मीद है कि जल्द भारत में स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान किया जाएगा। नए गैलेक्सी हैंडसेट में 7000mAh बैटरी, 6.7 इंच डिस्प्ले और क्वाड कैमरा सेटअप जैसी खासियतें हैं।
Samsung Galaxy M51: कीमत व उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी 51 की कीमत 360 यूरो (करीब 31,400 रुपये) है। स्मार्टफोन जर्मनी में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। सैमसंग के इस हैंडसेट की शिपिंग 11 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है। सैमसंग के इस नए हैंडसेट के लॉन्च को सबसे पहले 91mobiles ने सार्वजनिक किया। यह फोन ब्लैक और वाइट कलर में आता है।
Samsung Galaxy M51: स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी एम51 में उम्मीद के मुताबिक 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। बैटरी 25 वाट फास्ट चार्जिंग स्पीड सपॉर्ट करती है। फोन में पंच-होल डिजाइन डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच इनफिनिटी-ओ कटआउट के साथ फुल एचडी+ सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। बता दें कि गैलेक्सी एम51 को सिर्फ एक वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन की स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी एम51 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। गैलेक्सी एम51 में 4जी एलटीई सपॉर्ट, ड्यूल सिम, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस फोन में सिक्यॉरिटी के लिए सैमसंग नॉक्स दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एम51 को भारत में सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। फोन की कीमत देश में 25 हजार रुपये से 30 हजार रुपये के बीच होने का पता चला है। सैमसंग इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सैमसंग गैलेक्सी एम51 के टीजर जारी करना शुरू कर दिए हैं।

