नई दिल्ली। Lava देश में अपनी Z सीरीज का नया स्मार्टफोन लाने तैयारी कर रही है। Lava Z93 Plus स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग से लावा के नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। अभी कंपनी ने ऑफिशली फोन के लॉन्च की घोषणा नहीं की है। लेकिन फोन के लिस्ट होने के बाद उम्मीद है कि फोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
Lava Z93 Plus: स्पेसिफिकेशन्स
लावा ज़ेड93 प्लस को ब्लैक और गोल्ड कलर में लिस्ट किया गया है। इसमें 6.53 इंच (1560 x 720 पिक्सल) रेजॉलूशन वाली एचडी+ वाटरड्रॉप डिस्प्ले है। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन को 2 जीबी व 3 जीबी रैम विकल्प के साथ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
हैंडसेट ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। इसमें 4000mAh बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे हैं। आगे की तरफ हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
लावा ज़ेड93 प्लस में रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर और आगे की तरफ फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G वीओएलटीई, ड्यूल-सिम, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.2mm x 77.8mm x 8.9 मिलीमीटर और वज़न 186 ग्राम है। लावा ज़ेड93 प्लस ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। अभी लावा की तरफ से फोन के लॉन्च डेट की कोई जानकारी नहीं दी गई है। ना ही लावा ज़ेड93 प्लस की कीमत व उपलब्धता के बारे में कुछ पता चला है।