नई Kona और Kona N Line की टीजर इमेज आईं सामने

0
707

नई दिल्ली। ह्यूंदै मोटर कंपनी ने अपनी जल्द आने वाली नई Kona और Kona N Line एसयूवी की टीजर इमेज रिलीज की हैं। दोनों ही SUV कंपनी की ‘सेन्सुवस स्पोर्टीनेस’ ग्लोबल डिजाइन आइडेंटिटी पर बेस्ड हैं। Hyundai Kona 2021 में चौड़े स्टैन्स और शार्क-इंस्पायर्ड फ्रंट फैशिआ दिया गया है, जो कि इसके लुक को स्लीकर और ज्यादा शॉर्प बनाते हैं। अपडेटेड मॉडल में नए स्टाइल की डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा, इसमें नई फ्रंट स्किड प्लेट और रिवाइज्ड बंपर दिया गया है। नई कोना में बोल्ड गार्निश के साथ नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है।

अभी सामने नहीं आया है नई कोना का रियर डिजाइन
इसके अलावा, लोअर बंपर एरिया और हेडलैंप्स को भी रीडिजाइन किया गया है। फिलहाल, इसके रियर डिजाइन का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसमें रिवाइज्ड बंपर और टेल लैंप्स दिए जा सकते हैं। पहली बार, Hyundai Kona रेंज को N Line स्पोर्टी वेरियंट मिलेगा। टीजर से खुलासा हुआ है कि N Line वेरियंट में लो-सेट एयर डैम के साथ बेहतर एरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है। साथ ही, इसमें ज्यादा आक्रामक फ्रंट बंपर दिए गए हैं।

नई कोना में मिलेगा 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Hyundai Kona N Line में अपडेटेड 1.6 लीटर स्मार्टस्ट्रीम इंजन दिया जाएगा, जो कि 214bhp का पावर जेनरेट करता है। उम्मीद की जा रही है कि i30 सेडान L Line समेत फ्यूचर N Line मॉडल्स में यही इंजन दिया जा सकता है। वहीं, नई Hyundai Kona में कनेक्टेड कार टेक्नॉलॉजीज के साथ बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। मौजूदा मॉडल में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

नई Hyundai Kona और Kona N Line एसयूवी की असल लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा आने वाले हफ्तों में की जाएगी। भारत में कंपनी Kona SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन बेच रही है। कंपनी की फिलहाल SUV का रेगुलर पेट्रोल और डीजल वेरियंट इंडियन मार्केट में लाने की योजना नहीं है।