आयकर विभाग ने 25.55 लाख करदाताओं को 95,853 करोड़ रुपये रिफंड किए

0
2097

नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अबतक 25.55 लाख से अधिक करदाताओं को 95,853 करोड़ रुपये के कर के रिफंड (वापस) किये। इसमें व्यक्तिगत आयकर मद में 23.91 लाख करदाताओं को 29,361 करोड़ रुपये वापस किये गये। वहीं कंपनी कर मद में 1.63 लाख करदाताओं को 66,493 करोड़ रुपये जारी किये गये।

आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने एक अप्रैल, 2020 से 25 अगस्त, 2020 तक 25.55 लाख करदाताओं को 95,853 करोड़ रुपये रिफंड किये। व्यक्तिगत आयकर मद में 23,91,517 करदाताओं और कंपनी कर मामले में 1,63,272 करदाताओं को क्रमश: 29,361 करोड़ रुपये और 66,493 करोड़ रुपये वापस किये गये।’’

सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान करदाताओं को बिना किसी बाधा के कर संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया है। इसको देखते हुए विभाग लंबित कर राशि वापसी के मामले को निपटा रहा है।