मुंबई। मंगलवार को निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 139 अंक की बढ़ोतरी के साथ 38,938.85 के पार खुला। अंकों की इतनी बढ़ोतरी से शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है। एसबीआई, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक के शेयर्स में बढ़त देखी जा रही है और ये हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
इससे पहले सोमवार को भी शेयर बाजार में बढ़त देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 188.20 अंक यानी 0.49 फीसदी ऊपर 38622.92 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.36 फीसदी यानी 40.40 अंकों की बढ़त के साथ 11412 के स्तर पर खुला।
वहीं, कल वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख, विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी निवेश जारी रहा और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में मजबूत लिवाली के समर्थन के बीच बीएसई सेंसेक्स में 364 अंकों की तेजी आई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 364 अंक मजबूत होकर 38,799 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 95 अंक की तेजी के साथ 11,466 अंक पर बंद हुआ।