MCX ने लॉन्च किया पहला बुलियन इंडेक्स, जानिए किसे होगा फायदा

0
648

मुंबई। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) ने सोमवार को देश का पहला बुलियन इंडेक्स एमसीएक्स बुलडेक्स (MCX Bulldex) लॉन्च किया। एमसीएक्स बुलडेक्स के सितंबर, अक्टूबर और नवंबर एक्सपायरी वायदा अनुबंध लांच किए गए हैं और इसका लॉट साइज 50 का है। एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि बुलडेक्स में 70.52 भारांक सोना और 29.48 भारांक चांदी है। इसकी डिलीवरी नहीं होगी, बल्कि हर महीने नकदी में इसका सेट्लमेंट होगा। उन्होंने कहा कि देश का यह पहला बुलियन इंडेक्स है, जिससे सोने और चांदी में ट्रेड को प्रोत्साहन मिलेगा और वॉल्यूम बढ़ेगा।

एमसीएक्स बुलडेक्स का सितंबर अनुबंध सोमवार को 16,400 पर खुला और दोपहर 12.18 बजे 0.34 फीसदी टूटकर 16,193 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान बुलडेक्स का वॉल्यूम 1,397 और ओपन 145 दर्ज किया गया। एमसीएक्स पर सोमवार को सोने और चांदी में भी नरमी के साथ कारोबार चल रहा था। सोने के अक्टूबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 267 रुपये यानी 0.51 फीसदी की कमजोरी कि साथ 51,749 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था। चांदी के सितंबर वायदा अनुबंध में बीते सत्र से 1,067 रुपये यानी 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ 66,000 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था।

किसे होगा फायदा
एमसीएक्स का बुलडेक्स कीमती धातुओं की श्रेणी में छठा उत्पाद है। इसमें एक किलोग्राम सोना, सौ ग्राम गोल्डमिनी, आठ ग्राम सोना गिनी और एक ग्राम सोना पेटल के विकल्प होंगे। वायदा में पहले से एक किलोग्राम सोना का विकल्प उपलब्ध है। यह जोखिम कवर करने वाले उन संस्थागत प्रतिभागियों के लिये आकर्षक साबित होगा, जो सोना या चांदी में डिलीवरी लेने में हिचकिचाते हैं। इसके पहले 25 मई को, कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज ने एग्रीडेक्स नाम से देश का पहला इंडेक्स फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च किया था, जिसमें 10 एग्री कमोडिटीज को शामिल किया गया था।