नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने तमाम लीक्स के बाद आखिरकार अपना शानदार हैंडसेट Moto G9 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.5 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ दमदार बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को तीन कैमरे मिले हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले Moto G8 पावर लाइट स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा था।
Moto G9 की कीमत
मोटोरोला के लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G9 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,499 रुपए है। इस स्मार्टफोन को Forrest ग्रीन और Sapphire ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन की बिक्री 31 अगस्त से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Moto G9 की स्पेसिफिकेशन
Moto G9 में 6.5 इंच का एचडी प्लस मैक्स विजन टीएफटी डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 87 प्रतिशत है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 पर काम करता है।
Moto G9 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो Moto G9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। साथ ही इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में ऑटो-स्माइल कैप्चर, एचडीआर, फेस ब्यूटी और Manual मोड जैसे कैमरा फीचर्स मिलेंगे।
Moto G9 की बैटरी और कनेक्टिविटी
कंपनी ने मोटो जी9 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट मिला है, जो 20वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। वहीं, इस स्मार्टफोन का वजन 200 ग्राम है।