कोटा। शहर में कोरोना का कहर जारी है। शनिवार को अभी तक 136 कोरोना पॉजिटिव की जानकारी सामने आई है। दोपहर को आई रिपोर्ट में 57 पॉजिटिव और सामने आए है, जबकि सुबह 79 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही सवाई माधोपुर में 35, बारां में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले। एक कोरोना मरीज की मौत भी हो गई है।
आपको बता दें कि शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में विज्ञान नगर निवासी एक 44 वर्षीय महिला की मौत हो गई। आज कंसुआ बालू हेड़ा में 11 पॉजिटिव सामने आए हैं वही नयापुरा, विज्ञान नगर, नयागांव, ग्रामीण पुलिस लाइन, शास्त्री नगर दादाबाड़ी, लाडपुरा, प्रेम नगर, स्वामी विवेकानंद नगर, सहित कई इलाकों से कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।