CBI ने सुशांत सिंह राजपूत के घर पर किया डमी टेस्ट और क्राइम सीन रीक्रिएट

0
1251

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में अब तक की सबसे बड़ी हलचल शनिवार को ऐक्‍टर के बांद्रा स्‍थ‍ित फ्लैट पर देखने को मिली। मुंबई पहुंचने के दूसरे ही दिन सीबीआई की टीम सुशांत के घर पहुंची और वहां क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। सीबीआई की फॉरेंस‍िक टीम भी इस दौरान साथ थी। फ्लैट पर बेडरूम में डमी टेस्‍ट भी किया गया। खास बात यह रही कि इस दौरान सुशांत के कुक नीरज और फ्लैटमेट सिद्धार्थ प‍िठानी भी वहां मौजूद थे। शनिवार सुबह से सीबीआई इन दोनों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई की एक टीम ने शनिवार को कूपर अस्‍पताल में सुशांत की अटॉप्‍सी करने वाले डॉक्‍टरों से भी सवाल-जवाब किया है।

सुशांत के घर पर क्राइम सीन रीक्रिएट
सुशांत केस की जांच कर रही सीबीआई टीम सुशांत सिंह राजपूत के अपार्टमेंट में क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। इस दौरान सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के स्टाफ नीरज और दीपेश सावंत भी सीबीआई अधिकारियों के साथ मौजूद रहे। दिल्ली से पहुंची फरेंसिक टीम भी सीबीआई टीम के साथ मौजदू है। क्राइम सीन रीक्रिएट किए जाने के साथ ही फरेंसिक टीम डमी टेस्ट भी करेगी। सुशांत की मौत के समय घर पर मौजूद रहे सिद्धार्थ, नीरज और दीपेश से गहन पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम 14 जून की सुबह की परिस्थितियों की गहराई से जांच करेगी।

सुशांत के घर 6 गाड़ियों से पहुंची सीबीआई की टीम
सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ के बाद सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत से भी पूछताछ की। इसके बाद सीबीआई टीम की 6 गाड़ियां गेस्टहाउस से सुशांत सिंह राजपूत के अपार्टमेंट के लिए निकल गईं। इन गाड़ियों में सीबीआई की टीम के साथ दिल्ली से पहुंची फरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम, सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के स्टाफ नीरज और दीपेश सावंत भी मौजूद थे।