तेल-तिलहन बाजार/ महाराष्ट्र की सांगली मंडी में नई सोयाबीन की आवक शुरू

0
1041

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सांगली में मंडियों में नई सोयाबीन की आवक शुरु हो गई है। जहां एक अक्टूबर से लागू 3,880 रुपये क्विन्टल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुकाबले हाजिर मंडी में सोयाबीन की बिक्री औने पौने दाम पर की जा रही है। सूरजमुखी दाना भी 10-11 दिन में कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों में पहुंचना शुरू होगा। जिसका एमएसपी 5,250 रुपये है जबकि हाजिर भाव 4,000 रुपये चल रहा है। देश की विभिन्न मंडियों में सोयाबीन की आवक 15-20 दिन के भीतर शुरु हो जायेगी। इसके एक अक्टूबर से लागू 3,880 रुपये के एमएसपी के मुकाबले हाजिर में भाव काफी नीचे चल रहा है।

बेपड़ता आयात कारोबार की वजह से देशी तेल तिलहन प्रतिस्पर्धा में टिक नहीं पा रहे और इन पर निरंतर दबाव बना हुआ है। इससे मूंगफली, सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट का रुख है। इसका एक मुख्य कारण गुजरात, म.प्र., राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में किसानों के पास मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी का भारी स्टॉक जमा होना भी है। स्थानीय मंडी में तेल-तिलहन के बंद भाव मंगलवार को इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 5,085- 5,135 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,565- 4,615 रुपये। वनस्पति घी- 965 – 1,070 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 11,935 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,770- 1,830 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,280 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,585 – 1,725 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,695 – 1,815 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,240 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,050 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,180 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला-7,500 से 7,550 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,100 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,000 रुपये।
पामोलीन कांडला- 8,200 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,610- 3,635 लूज में 3,345–3,410 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये क्विंटल।