निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 477 अंक उछल कर 38,528 के पार बंद

0
535

मुंबई। विदेशी कोषों के प्रवाह के बीच आज दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ 477.54 अंक ऊपर 38528.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.23 फीसदी ऊपर 138.25 अंकों की तेजी के साथ 11385.35 के स्तर पर बंद हुआ।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज ग्रासिम, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, जी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, एसियन पेंट्स और यूपीएल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बीपीसीएल, सिप्ला, टेक महिंद्रा, गेल, एचसीएल टेक, आईओसी, बजाज ऑटो, सन फार्मा, पावर ग्रिड और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

आज के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीLTPबढ़तबढ़त (%)
ग्रासिम666.0040.656.50
अल्ट्राटेक सीमेंट4,170.00134.403.33
JSW स्टील278.008.403.12
कोटक बैंक1,367.5540.003.01
जी एंटरटेनमेंट174.704.602.70

बीएसई पर करीब 31 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 154 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,931 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,874 कंपनियों के शेयर बढ़त में 917 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 179 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 60 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 425 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 195 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा