नई दिल्ली। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) की आवेदन प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू होगी। छात्रों के पास आवेदन करने के लिए एक माह का समय होगा। आवदेन करने की अंतिम तारीख 11 सिंतबर है। हालांकि परीक्षा की फीस 12 सितंबर तक जमा करा सकते है।
परीक्षा 5 नवंबर होगी। सबसे खास बात ये है कि इस बार इस फॉर्म में आधार नंबर को जरूरी बनाया गया है।सीबीएसई ने इस परीक्षा को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए इस फॉर्म में आधार नंबर को जरूरी बनाया है।
हालांकि जम्मू कश्मीर, असम और मेघालय राज्य में परीक्षा फॉर्म में आधार नंबर की जरूरत नहीं होगी। इन राज्यों के आवेदकों को फॉर्म भरते समय राशन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पासपोर्ट नंबर या किसी अन्य पहचान संख्या भरनी होगी।