नई Mahindra Thar की लॉन्चिंग कल, जानें फीचर्स

0
1027

नई दिल्ली। बहुप्रतीक्षित कार नई Mahindra Thar शनिवार को पेश की जाएगी। इस पॉप्युलर ऑफरोडर को नए डिजाइन, मॉडर्न इंटीरियर और नए इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। नई महिंद्रा थार GEN 3 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल स्कॉर्पियो और TUV 300 जैसी कारों में किया जाता है। कार के अंदर कैबिन में ज्यादा स्पेस के लिए कंपनी इस कार के साइज में भी इजाफा करने वाली है। इस कार की कई स्पाई इमेज अभी तक सामने आ चुकी हैं। स्पाई इमेज से यह पता चलता है कि कार के लुक को कंपनी ट्रडिशनल ही रखने वाली है।

टेस्टिंग के दौरान आई नजर
नई महिंद्रा थार को पिछले कुछ समय में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कई टेस्टिंग मॉडल्स पर अलग-अलग तरह की क्लैडिंग दिखी है। नई थार की फाइनल डिजाइन अभी साफ नहीं हुई है, लेकिन इसका ओवरऑल प्रोफाइल मौजूदा मॉडल की तरह रहने की उम्मीद है। हालांकि, न्यू-जेनरेशन मॉडल की स्टाइलिंग मौजूदा मॉडल से अलग होगी। नई थार एसयूवी नए चेसिस और नए बॉडी पैनल के साथ आएगी।

इंजन और पावर
नई महिंद्रा थार में बीएस6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 140hp का पावर जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। इसके साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है, लेकिन थार में इसे कुछ समय बाद शामिल किए जाने की उम्मीद है। एसयूवी में नए 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा।

इन आधुनिक फीचर्स से लैस होगी थार
नई महिंद्रा थार में कई आधुनिक फीचर्स मौजूद होंगे। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपॉर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा रूफ माउंटेड स्पीकर्स, नई MID यूनिट, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग्स जैसे फीचर भी नई थार में देखने को मिलेंगे।