नई दिल्ली। फोर्ड ने भारतीय बाजार में फेस्टिव सीजन के लिए Freestyle का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसे Ford Freestyle Flair Edition नाम से बाजार में उतारा गया है। फ्रीस्टाइल का यह नया मॉडल पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 7.69 लाख और 8.79 लाख रुपये है।
फोर्ड फ्रीस्टाइल का यह नया मॉडल कार के अन्य वेरियंट के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी है। इसके पूरे एक्सटीरियर और इंटीरियर पर रेड-ब्लैक थीम दी गई है। फ्रीस्टाइल फ्लेयर एडिशन में ब्लैक ग्रिल, ब्लैक अंडरबॉडी क्लैडिंग और रेड फॉक्स-स्किड प्लेट्स हैं। कार ब्लैक-रेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, रेड रूफ रेल्स के साथ ब्लैक रूफ और नए डिजाइन वाले ब्लैक अलॉय वील्ज के साथ आई है।
फ्रीस्टाइल के इस नए वेरियंट के दरवाजों पर ब्लैक सराउंड और रेड ग्राफिक्स के साथ ‘Flair’ बैजिंग दी गई है। फ्रीस्टाइल फ्लेयर तीन कलर ऑप्शन- वाइट गोल्ड, डायमंड वाइट और स्कोम ग्रे में उपलब्ध है।
स्पोर्टी इंटीरियर
फ्रीस्टाइल फ्लेयर का इंटीरियर भी स्पोर्टी है। इसमें नई ब्लैक-ग्रे अपहोल्स्ट्री, सीट्स पर ‘फ्लेयर’ की बैजिंग और ब्लैक डोर हैंडल्स पर कंट्रास्ट रेड ऐक्सेंट्स दिए गए हैं।
फीचर्स: फीचर्स की बात करें, तो फ्रीस्टाइल के इस स्पेशल एडिशन मॉडल में फोर्डपास स्मार्टफोन ऐप, सेटेलाइट नेविगेशन के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, ऑटोमैटिक एसी और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर हैं। सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग्स के साथ इंटेलिजेंट ऐक्टिव रोलओवर प्रिवेंशन और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत अन्य फीचर मिलते हैं।
इंजन ऑप्शन
फोर्ड फ्रीस्टाइल फ्लेयर में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 95 bhp की पावर और 120 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन है, जो 99 bhp की पावर और 215 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।